पशुपालन संबंधी जरूरी बातें - पशु धन स्वस्थ तो किसान समर्थ
पशुपालन संबंधी जरूरी बातें :-
- * पशु के बच्चे को जन्म होने के 2-3 घण्टे के अन्दर पेट भर माँ का दूध ( खीस ) पिलाएँ !
- * पशुओं व छोटे बच्चों को समय -समय पर पेट के कीड़ों ( परजीवी ) की दवा जरूर दें !
- * नस्ल सुधार हेतु पशुओं में कृत्रिम गर्भधारण करवाएँ !
- * पशुओं को बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण जरूर करवाएँ !
- * पशुओं को जहाँ तक हो सके नाल से दवा न दें !
- * पशुओं को सन्तुलित आहार दें !
- * पशुओं को ज्यादा मात्रा में फैट सोल्युबल विटामिन जैसे विटामिन ए, डी३, ई आदि न दें !
- * दूध मुटठी से निकालें !
- * पशु का रिकार्ड रखें !
- * पशु बीमार होने पर तुरन्त पशु चिकित्सक से सम्पर्क करें !